Pages

Thursday, June 18, 2009

"मेरा सपना"

है ये मेरा सपना, आसमान को छूने का,
है ये मेरा सपना ज़मीन से ऊपर उठने का,
है ये मेरी चाहत करूँ मैं बात परिंदों से,
छू कर देखू उनके पंखों को!

है ये मेरा सपना की मेरी भी एक पहचान हो,
है ये मेरा सपना की इस दिल में कई अरमान हो,
है ये मेरा सपना की कुछ अधूरा न रहे,
है ये मेरा सपना की मेरी आंखों में,
हमेशा ख्वाब रहे!


सपना है ये की सपना ये सपना ही न रह जाए,
इसको पूरा करने की मुझमें हमेशा प्यास रहे,
जब तक है ये प्यास, ना टूटेगी ये आस,
सपने हैं , ताकत है और हिम्मत है अगर,
तो मेरा कोई भी सपना सिर्फ़ सपना न रहे!